बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश, जिला शिमला अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सैनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ठियोग विधानसभा से जिया लाल साधक पार्टी के उम्मीदवार होंगे। साधक बहुत लम्बे समय से पार्टी के साथ जुड़े हुए है और बहुजन समाज पार्टी कि नीतियों पर विश्वास रखते हुए काम कर रहें है।
जिया लाल साधक की उम्मीदवारी और ठियोग विधानसभा के पदाधिकारियों के सहयोग से बहुजन समाज पार्टी ठियोग विधानसभा में अपनी जीत सुनिश्चित करेंगी। बहुजन समाज पार्टी ठियोग विधानसभा से जनता से सहयोग और वोट की अपील करती है।
साधक की उम्मीदवारी से बहुजन समाज पार्टी को ठियोग विधानसभा के साथ - साथ शिमला ज़िले में भी मजबूती मिल रही है।
हिमाचल प्रदेश में आदर्श आचार संहिता की घोषणा साथ ही पार्टी ने अपना जनसम्पर्क अभियान और भी तेज़ कर लिया है और पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ने को तैयार है।
ऐसे सशक्त उम्मीदवार की बदौलत पार्टी विधानसभा चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगी।
0 Comments