टुटू नागरिक सभा के प्रतिनिधिमण्डल ने नगर निगम के आयुक्त से की मुलाकात,क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन।

टूटू क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई का एक प्रतिनिधिमण्डल नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली से मिला व उन्हें टूटू वार्ड के टूटू,लोअर टूटू,विजयनगर,गोबिंद मोहल्ला व बंगाला कॉलोनी की समस्याओं के बाबत बीस सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। आयुक्त ने इन मांगों का तुरन्त समाधान करने का आश्वासन दिया। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर ये मांगें पूर्ण न हुईं तो टूटू की जनता आंदोलन का रास्ता अपनाएंगी। प्रतिनिधिमण्डल में विजेंद्र मेहरा,हेमराज चौधरी,कुंदन शर्मा,भूपेंद्र सिंह,रजनी,संजीव,बालक राम,रंजीव कुठियाला,रामप्रकाश,कपिल नेगी, अंजना, पम्मी,विकास,रीना,मिंटू, मुकेश,भरत सिंह,महेंद्र,मोहर सिंह आदि मौजूद रहे।
शिमला नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा,टूटू इकाई सचिव हेमराज चौधरी,कुंदन शर्मा व रजनी देवी ने कहा कि विजयनगर,यादगार व बंगाला कॉलोनी में बरसात में हुए भूस्खलन की जगहों पर तुरन्त पक्के डँ
डंगों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। मजठाई विजयनगर सड़क का कार्य तीव्र गति से पूर्ण किया जाए। इसके लिए उचित बजट का प्रबंध किया जाए। वार्ड में पार्किंग कार्यों को युद्धस्तर पर किया जाए। टूटू में नई पार्किंगों का निर्माण किया जाए। पीने के पानी व कूड़े को उठाने की व्यवस्था हर रोज़ की जाए। नगर निगम शिमला,जलशक्ति विभाग व एसजेपीएनएल के बीच समन्वय स्थापित करके नियमित पानी की व्यवस्था की जाए। नए व बड़े टैंकों का निर्माण किया जाए।
टूटू चौक व बंगाला कॉलोनी के शौचालयों का उचित रख - रखाव किया जाए तथा मंडी रोड़, लोअर टूटू व विजयनगर में निर्माणाधीन शौचालयों में आधुनिक सेंसर लगाकर इनका तुरन्त लोकार्पण किया जाए। गोबिंद मोहल्ला,सीनियर सेकंडरी स्कूल क्षेत्र,बंगाला कॉलोनी,लोअर टूटू,विजयनगर,टूटू बाजार तथा वार्ड के हर हिस्से में स्ट्रीट लाइटों का उचित प्रबंध किया जाए। टूटू क्षेत्र के लिए दो नई  एचआरटीसी बसों की व्यवस्था की जाए जोकि शिवनगर से शिमला व शिमला से शिवनगर के बीच परिवहन सेवाएं दें। ये बसें हर आधे घण्टे में चलनी चाहिए। इसी तर्ज़ पर शिवनगर से सीटीओ के मध्य एक अतिरिक्त एचआरटीसी टेम्पो ट्रेवलर की व्यवस्था की जाए। टूटू क्षेत्र के एंट्री व एक्जिट पॉइंटों टूटू चौक,यादगार चौक व विजयनगर पर प्रवेश द्वारों का निर्माण किया जाए। टूटू चौक पर जनता की सुरक्षा हेतु ओवरहैड ब्रिज का निर्माण किया जाए। टूटू चौक,लोअर टूटू व विजयनगर में स्मार्ट सिटी के तहत आधुनिक वर्षा शालिकाओं का निर्माण किया जाए। जिसमें मोबाइल चार्जिंग प्वांइट भी हों। टूटू क्षेत्र की सभी निर्माणाधीन एम्बुलेंस सड़कों व रास्तों का कार्य तुरन्त पूर्ण किया जाए व सभी मोहल्लों में नई एम्बुलेंस सड़कों व रास्तों का निर्माण किया जाए। टूटू चौक की हाई मास्क लाइट का मुरम्मत कार्य तुरन्त किया जाए। टूटू से शिमला रेलवे स्टेशन के मध्य लोकल ट्रेन का प्रबंध किया जाए। टूटू में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जाए। सीनियर सेकंडरी व प्राथमिक स्कूल का
आधुनिकरण किया जाए व यहां पर उचित आधारभूत संरचना उपलब्ध करवाई जाए। टूटू क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए उचित भवनों का निर्माण करवाया जाए। टूटू पीएचसी में डॉक्टरों,नर्सों,पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ की पूर्ण भर्ती की जाए व अनाडेल पीएचसी की तर्ज़ पर इसका आधुनिकीकरण किया जाए। टूटू पीएचसी में सभी आधुनिक मशीनों व उपकरणों को उपलब्ध करवाया जाए। टूटू क्षेत्र के सभी भवनों को "जैसा है,जहां है" की तर्ज़ पर नियमितीकरण किया जाए। टूटू में नगर निगम शिमला की ओर से नए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाए। जतोग पुलिस चौकी को अपग्रेड करके पूर्ण थाना का दर्ज़ा देकर इसे टूटू में स्थापित करवाने के लिए उचित पहलकदमी की जाए।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu