बहुजन समाज पार्टी जिला शिमला इकाई ने बहुजन समाज पार्टी, के संस्थापक कांशीराम के 16वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए! इस दौरान पार्टी ने उनके पदचिन्हों पर चलकर आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। साथ ही शिमला ज़िले की सभी 8 विधानसभाओं से संभावित प्रत्याशियों ने अपनी-2 दावेदारी भी पेश की।
इस दौरान रामपुर विधानसभा से 6, ठियोग विधानसभा से 4, चौपाल विधानसभा से 4, रोहड़ू विधानसभा से 3, जुब्बल-कोटखाई-नावर से 2, कसुम्पटी विधानसभा से 3, शिमला ग्रामीण से 2, शिमला शहरी से 1 उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी पेश की और आगामी विधानसभा चुनाव मे पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगी। इस दौरान पार्टी में संभावित उम्मीदवारों के साथ-2 दर्जनो लोगों ने भी बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा।
इस बैठक में विक्रम सिंह नायर प्रभारी शिमला लोकसभा, राम लाल केस्टा प्रभारी जिला शिमला, सवीर रुकटा जिला महासचिव शिमला और जिला एवं विधानसभा पदाधिकारियों ने भाग लिया।इस बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट सुरेश सैनी ने की। जिला अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इस बार पार्टी किस प्रकार प्रदेश में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगी और शिमला ज़िले की 4 विधानसभा सीटों को जीतने का प्रयास करेंगी।
0 Comments