हिमाचल प्रदेश में चुनावी घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लगने व आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा/कानून व्यवस्था की समीक्षा हेतू कुल्लू जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक गुरदेव चंद शर्मा की अध्यक्षता में पुलिस लाईन कुल्लू में कुल्लू जिला के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में आशिष शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू, मोहन लाल रावत उपपुलिस अधीक्षक कुल्लू तथा राजेश उपपुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव करवाने के लिए जारी की गई आचार संहिता के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन तथा जिला में स्वतन्त्र व निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए कुल्लू जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को निम्न निर्देश दिए -
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने आदेश जारी किए कि विधानसभा चुनाव के विभिन्न पहलुओं से संबन्धित चुनाव आयोग तथा पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी आदेशों तथा दिशा- निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें ।
सभी यातायात नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित करें और शांतिपूर्ण और व्यवस्थित मतदान सुनिश्चित करने के लिए हर समय तत्पर रहें ।
इस दौरान असमाजिक व अपराधिक प्रवृति के तत्वों पर नजर रखें तथा किसी भी गैर कानूनी कार्य व अवैध गतिविधि होने पर तुरन्त कानूनी कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए । सभी पुलिस कर्मचारियों और उनके परिवार को 100% मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी इस बैठक के दौरान दिशा-निर्देश दिए गए ।
इस बैठक के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने पुलिस कर्मचारियों से मतदान के समय पुलिस को खाने व ठहरने में आने वाली समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और आश्वासन दिया कि इन समस्याओं के बारे में उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएगें और इन समस्याओं का हल अवश्य निकालेगें । बैठक के अन्त में उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मचारियों को पेशेवर, गैर-पक्षपाती तथा नैतिक व्यवहार करने के भी दिशा-निर्देश जारी किए गए।
0 Comments