NSUI हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्र समस्याओं को लेकर मुख्य छात्रपाल को सौंपा ज्ञापन।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा मुख्य छात्रपाल को वीरवार को एक ज्ञापन सौपा गया । जिसमें छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मांग रखी गई।
 इस ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रावास में छात्रों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया जो निम्न रूप से है -
विश्वविद्यालय के छात्रावासों में पानी की कमी को पूरा किया जाए। विश्वविद्यालय के छात्रावासों में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है और जब आता है तो समय से नहीं आता है। साथ ही शौचालय की स्थिति को सुधारा जाए। शौचालय के हालात बद से बदतर हैं।
हॉस्टल की दूसरी लिस्ट को जल्द से जल्द लगाया जाए। क्योंकि विश्वविद्यालय में छात्रों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है विश्वविद्यालय के आम छात्रों को किरायों के कमरों में रहना पड़ रहा है।
प्रदेश विश्वविद्यालय  के अध्यक्ष रजत भारद्वाज के कहा कि अगर इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो NSUI छात्र हितो को लेकर उग्र आंदोलन करेगा। जिसका जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।
इस मौके पर प्रदेश NSUI के महासचिव प्रवीण मिन्हास, अरविन्द ठाकुर, बुनीत कश्यप, नवी चौहान मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu