विधानसभा चुनावों के लिए 12 नवम्बर 2022 को आयोजित होने वाले मतदान से पहले आनी के राजकीय डिग्री कॉलेज हरिपुर में अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए तैनात किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
आरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने इस दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनावों को नियमों और दिशा निर्देशों के तहत संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मचारियो से अपील की कि सभी पोलिंग पार्टियां सहयोग से मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने में अपनी भूमिका निभाएं।
उन्होंने चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को कहा कि मतदान के लिए उनकी बड़ी भूमिका है। उन्होंने मतदान शुरु करने से पहले मॉक पोल करने और मतदान संपन्न होने के बाद तमाम औपचारिकताओं के पश्चात ईवीएम मशीनों को बंद करने के निर्देश दिए ताकि मशीन की बैटरी के साथ किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत पेश न आए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए शुभकामनाएं भी दीं। आयोग की ओर से शिक्षा विभाग में तैनात अधीक्षक/मास्टर ट्रेनर भीमी राम ने ईवीएम सहित अन्य जानकारियां कर्मचारियों को उपलब्ध करवाई। 10 नवम्बर 2022 को पोलिंग पार्टियां उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दी जाएंगी।
इस मौके पर एसडीएम आनी नरेश वर्मा के अलावा तहसीलदार आनी दिलीप शर्मा, तहसीलदार निरमण्ड जय गोपाल, नायब तहसीलदार आनी वेद प्रकाश सहित सभी सेक्टर ऑफिसर, पीआरओ, एपीआरओ और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments