चाइल्ड लाइन मनाली द्वारा बाल अधिकार सप्ताह 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक मनाया जा रहा है। जिसमें टीम द्वारा ब्लाइंड स्कूल कुल्लू (NAB) नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के बच्चों तथा अध्यापकों के साथ विभिन प्रकार की गतिविधियाँ की गई। जिसका मकसद बच्चों से दोस्ताना व्यवहार करना,मुसीबत में उनकी मदद करना तथा चाइल्ड लाइन के बारे में जागरूक करना है।
आज बाल दिवस की शुरुआत चाइल्ड लाइन मनाली ने सीसीआई ब्लाइंड स्कूल सरबरी के बच्चों के साथ पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में 40 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को चाइल्ड लाइन द्वारा पहले बाल दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं दी गई व सभी विजेता प्रतिभागियों को चाइल्ड लाइन की सिटी कोऑर्डिनेटर और ब्लाइंड स्कूल की प्रधानाचार्या शालिनी बटस किमटा और (DCPO) जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुल्लू नवीन के कर कमलों से पुरस्कार दिए गए।
इस पेंटिंग प्रतियोगिता में चाइल्डलाइन मनाली टीम से समन्वयक हंस राज, टीम सदस्य संदीप,बंती देवी, मंजू और स्कूल के अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे। जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत अच्छी पेंटिंग बनाई है । उनमें बहुत ही टैलेंट है जबकि वे नोर्मल बच्चे नहीं हैं। नोर्मल बच्चे से अधिक टैलेंट उनके पास है। उन्हें आशा है कि वे भविष्य में और अधिक तरक्की करेंगे ।
0 Comments