हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 20 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम 30 नवंबर को निकाला जाएगा। केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से जेआरएफ पास अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड एडमिशन पोर्टल पर जाकर अपने यूजर आइडी तथा पासवर्ड से लागइन करके प्राप्त कर सकते हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से पीएचडी की 172 सीटों के लिए करवाई जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए 741 आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 120 जेआरएफ पास अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
केंद्रीय विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डाक्टर सुमन शर्मा ने कहा कि अगर दस्तावेज सत्यापन के समय कोई भी जेआरएफ से संबंधित त्रुटि पाई जाती है तो इसके जिम्मेदार अभ्यर्थी स्वयं होंगे।
पीएचडी की सीटों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू हुई थी। जिसमें छह नवंबर तक 741अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
0 Comments