छात्रा वर्ग के दो दिन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिणाम कुछ इस तरह से रहा है। एकल गान में प्रथम स्थान भवानी राजकीय आदर्श विद्यालय आनी, दूसरा स्थान कन्या विद्यालय आनी की निहारिका शर्मा तथा तीसरा स्थान निर्मला थाठीवीड स्कूल के नाम रहा,समूह गान में प्रथम स्थान राजकीय आदर्श विद्यालय आनी, दूसरा स्थान आदर्श विद्यालय सैंज, एकांकी में प्रथम राजकीय विद्यालय दलाश, दूसरा स्थान कन्या विद्यालय आनी,भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रुहानिका आदर्श विद्यालय आनी दूसरा स्थान तांदी स्कूल की प्रीति शर्मा तथा तीसरा स्थान आँचल दलाश ने प्राप्त किया। संस्कृत गीतिका में प्रथम स्थान राजकीय कन्या विद्यालय आनी की सुहानी, दूसरा स्थान भवानी आदर्श विद्यालय आनी, तीसरा स्थान काजल हाई स्कूल शारवी , श्लोक उच्चारण में प्रथम स्थान कन्या विद्यालय आनी , दूसरा स्थान भवानी आदर्श विद्यालय आनी, तीसरा स्थान नेहा और सिमरण हाई स्कूल शारवी ,वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय कन्या विद्यालय आनी,दूसरा स्थान निथर, लोकनृत्य प्रतियोगिता में कन्या विद्यालय आनी, तथा दूसरा स्थान राजकीय आदर्श विद्यालय आनी के नाम रहा ।
सांस्कृतिक प्रतियोगिता में ओवरआल मेजबानी का जिला स्तर का ख़िताव आदर्श विद्यालय आनी को दिया गया, वहीं स्पोर्ट्स और कल्चर का ओवरआल विजेता बजोरा स्कूल को नवाजा गया। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जिला भर के सभी उच्च व वरिष्ठ विद्यालय के छात्रों ने अपना बहेतर प्रदर्शन दिखाने की कोशिश की परन्तु निर्णायक मण्डल ने सभी परिणाम निष्पक्षता के साथ दिया। कार्यक्रम का समापन राष्टीय गान के साथ किया गया ।
छात्राओं के वर्ग में 22 उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 360 छात्राओं ने भाग लिया । आदर्श विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान ने मुख्यातिथि का हार्दिक धन्यवाद किया और सभी उपस्थित ओफ्फिशल का सहयोग देने के लिए भी धन्यवाद किया।
कुल्लु जिला के सभी उपस्थित कर्मचारी तथा शारीरिक शिक्षा अधिकारी व अन्य शिक्षक कर्मचारी आदर्श विद्यालय आनी के प्रशासन के साथ अच्छे तालमेल के साथ कार्य को अंजाम दे रहे है। आदर्श विद्यालय आनी के पहले दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुप्त सभी विद्यार्थियों तथा श्रोताओं ने खूब लिया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के सभी शिक्षक और गैर शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहे । विजेता प्रतिभागी 26 नवंबर से 30 नवंबर तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढालपुर कुल्लू में आयोजित होने वाली राज्य स्तर की प्रतियोगिता में जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व करेगे।
0 Comments