जिला कुल्लू में विधानसभा चुनाव को लेकर बनाए गए चार स्ट्रांग रूम का जिम्मा 200 जवान संभाल रहे हैं। इसमें पैरामिलिट्री सहित पुलिस के जवान शामिल है। कुल्लू जिला के कुल्लू विधानसभा का स्ट्रांग रूम राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में बनाया गया है जबकि मनाली का वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाली, बंजार विधानसभा का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंजार में तथा आनी विधानसभा का स्ट्रांग रूम आनी महाविद्यालय में बनाया गया है। प्रत्येक स्ट्रांग रूम में 50 जवानों की तैनाती की गई है। इन चार स्ट्रांग रूमों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को सील करके रखा गया है। स्ट्रांग रूम के लिए तीन स्तर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
स्ट्रांग रूम 24 घंटे सुरक्षा कर्मचारियों की निगरानी में है। जो सुरक्षा के तीन घेरे बनाकर स्ट्रांग रूम के चारों ओर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। पहले घेरे में कंपनियों के छह-छह जवानों की तैनाती की गई है। दूसरे घेरे में आर्म्ड पुलिस ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात है। तीसरे घेरे में जिला की पुलिस का कड़ा पहरा है। यह सभी जवान बारी- बारी करके 24 घंटे ईवीएम की सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। इसके साथ ही मुख्य गेट पर विजिटर रजिस्टर रखा गया है, जिस पर आने वाले किसी भी अधिकारी को अपनी प्रविष्टि करवानी पड़ती है। स्ट्रांग रूम को आठ दिसबंर वाले दिन उम्मीदवारों और आब्जर्वरों की उपस्थिति में ही खोला जाएगा ततपश्चात मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा।
0 Comments