नीटकौन लिमिटेड, चंडीगढ़ ने कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जीनियस कंप्यूटर सेंटर में किया । इस संस्था ने आनी खण्ड से विभिन्न जिला के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर को निशुल्क प्रशिक्षण दिया। दुर्गा माता मंदिर एसडीएम रोड के पास जीनियस कंप्यूटर एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सेंटर में निर्धन तथा असहाय लोगों की मदद के लिए कंप्यूटर कार्यक्रम चलाए जाते है।वेलफेयर और रोजगार विभाग के सौजन्य से कंप्यूटर प्रशिक्षण के विभिन्न कार्यक्रम विकलांग विद्यार्थियों के लिए चलाए जाते है।
इस कार्यक्रम के तहत 30 प्रशिक्षुओं को सफलतापूर्वक टेव वितरित किए गए। यह कार्यक्रम नेशनल हाइड्रो प्रोजेक्ट (एनएचपीसी) की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम, नई दिल्ली की ओर से चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सीसे अमर चंद चौहान मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे ,उन्होंने परीक्षण पूरा करने वाले सभी 30 प्रशिक्षुओं को कार्यक्रम प्रमाण पत्र, वजीफा और टूल किट (आई-पैड) वितरित गए।
यह टूल किट उन्हें स्व-नियोजित पेशेवर बनाने में मदद करेगी और उन्हें एक अच्छा वेतन रोजगार प्राप्त करने में भी मदद करेगी। फीडबैक से यह पता चला है कि 50% से अधिक प्रशिक्षु प्राइवेट संस्थानों में नौकरी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में अमर चंद चौहान प्रधानाचार्य आदर्श विद्यालय आनी,विजय अरोड़ा, डीजीएम निटकॉन लिमिटेड चंडीगढ़, विनोद कुमार प्रबंधक जिनियस सेन्टर आनी उपस्थित रहे।
0 Comments