मतदाता जागरण अभियान के तहत ABVP ने छात्र संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद्  हिमाचल प्रदेश वि.वि. इकाई द्वारा हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों को मध्य नजर रखते हुए मतदान जागरूकता अभियान को और अधिक गति प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संवाद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप, अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश ठाकुर , प्रांत संगठन मंत्री गौरव अत्री, एवं शिमला विभाग प्रमुख संजय शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विजय प्रताप ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा युवा मतदाता जागरण अभियान के तहत परिषद कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर युवा मतदाताओं एवं अन्य मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ।
 उन्होंने कहा कि अभाविप हिमाचल प्रांत के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को मध्यनज़र रखते हुए पूरे प्रदेश भर में युवा मतदाता जागरण अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक जिम्मेदार छात्र संगठन होने के साथ- साथ समाज के प्रति अपने उतरदायित्वों को भी भली भांति समझता है। विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों का संगठन है। विद्यार्थी चुनाव में प्रत्यक्ष नहीं अप्रत्यक्ष रूप से भागीदारी निभा रहे हैं। परिषद की ओर से हिमाचल फस्ट वोटिंग मस्ट अभियान के तहत प्रांत भर में रथ यात्राएं, नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है।।इसके लिए विद्यार्थी परिषद ने प्रत्येक पंचायत में एंबेसडर बनाए हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सार्वजनिक स्थानों, महाविद्यालयों, ग्रामीण क्षेत्रों में पेंपलेट वितरण, द्वारा लोगों से इस अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रही है | युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेषत: रचनात्मक कार्यक्रम जैसे फ्लेशमॉब, नुक्कड़-नाटक,मीडिया तथा सोशल मीडिया, प्रभात फेरी, रैलियां, संगोष्ठियां का आयोजन किया जा रहा है | उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध किया कि जब सब कार्यकर्त्ता अपने- अपने बूथ पर मतदान करने जाएंगे उस वक़्त कार्यकर्त्ता अपने- अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें |


प्रदेश में 5लाख पर्चा वितरण कर अभाविप मतदाताओं को कर रही जागरूक

उन्होंने कहा कि चुनाव में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया हैं। इस दौरान पांच लाख पर्चे वितरित किए जाएंगे। एबीवीपी विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका निभाएगी। प्रदेश के हर मतदाता को मतदान करने के लिए जागरूक करेगी। उनका कहना है कि युवाओं,छात्रों, बुज़ुर्गो,माताओं को मतदान के बारे में जागरूक करेगी तथा वे युवाओं से आह्वान करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। वे पढ़े-लिखे, अच्छी छवि के व्यक्तित्व को सत्ता में लाए, जो पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास कर सके।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu