अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजकीय कन्या महाविद्यालय इकाई शिमला द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती व स्त्री शक्ति दिवस के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिमला जिला प्रमुख डॉ सूर्यरश्मि विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि नारी सशक्तिकरण के बिना मानवता का विकास अधूरा है। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय में रानी लक्ष्मीबाई को पुष्पांजलि अर्पित की । इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय में छात्राओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता तथा रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
मेहंदी प्रतियोगिता में कुल 18 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें ज्योति कैंथला ने प्रथम स्थान ज्योति ने द्वितीय तथा निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में कुल 4 टीमों ने भाग लिया। जिसमें NCC की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
0 Comments