ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर आनी में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित।

आनी में बढ़ती ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने की।


इस दौरान अधिकारियों की ओर से विभिन्न सुझाव पेश किए गए।जिसमें पुराना बस स्टेंड में अवैध पार्किंग को हटाने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही व्यापारियों को सामान लोडिंग और अनलोडिंग के लिए समय तय करने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। 
इसके अलावा पुराना बस स्टेंड में यात्रियों को बस से उतारने और चढ़ाने के लिए स्थान तय करने, नो पार्किंग जोन घोषित करने पर भी सुझाव पेश किए गए। कोर्ट रोड पर एकतरफा ट्रैफिक करने को लेकर नए सिरे से समय निश्चित करने पर भी विचार विमर्श किया गया है।
बैठक में व्यापार मण्डल , टैक्सी ऑपरेटर और पंचायत प्रधानों के शामिल न होने के कारण आगामी बैठक निश्चित करने का फैसला किया गया है। इसके चलते अब सुझावों और उनकी अनुपालना को लेकर आगामी बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएगी। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने इस दौरान कहा कि प्रशासन ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मुख्य सड़क मार्गों के किनारे पर बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क न करें। उन्होंने मामले पर आगामी बैठक में कार्यवाई करने का भी आश्वासन दिया।


पुलिस विभाग की तरफ से एसएचओ पंछी लाल, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ज्ञान भारती, एनएच के एसडीओ धन सिंह शर्मा, अड्डा प्रभारी रमेश गुप्ता, बीडीसी सदस्य नवनीत चौहान सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी इस बैठक में मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu