चाइल्डलाइन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोशाल (बाहंग) मनाली में मनाया दोस्ती सप्ताह ।

चाइल्डलाइन मनाली टीम ने मंगलवार को चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोशाल (बाहंग) मनाली में मनाया गया।
 इसमें चाइल्डलाइन मनाली की टीम ने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत ज़िला बाल कल्याण समिति कुल्लू के अध्यक्ष वेद राम ठाकुर और जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुल्लू बीना शर्मा ने की।
जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वेद राम ठाकुर ने बच्चों , अध्यापकों और वहां पर उपस्थित सभी लोगों से मिलकर चाइल्डलाइन प्रतिज्ञा सुनाई और बोली गई। प्रतिज्ञा में संकल्प लिया गया कि वह सब चाइल्डलाइन की मदद करेंगे। अगर किसी भी व्यक्ति को कोई भी बच्चा मुसिबत में फसा हुआ मिला तो वह 1098 पर फोन करेंगे। वह सब आज के बाद चाइल्डलाइन के दोस्त और परिवार बनकर रहेंगे । जिला बाल संरक्षण अधिकारी बीना शर्मा ने भी बच्चों को सम्बोधित किया और चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। स्कूल प्रधानाचार्य आशा नेगी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चाइल्डलाइन मनाली की टीम ने जो बच्चों को 1098 के बारे में जानकारी दी उसके लिए वह उनकी बहुत धन्यवादी है। 
उन्होंने चाइल्डलाइन मनाली की टीम को समय -समय पर स्कूल में आते रहने को कहा ताकि बच्चों को विभिन्न जानकारी के माध्यम से जागरूक किया जाए । चाइल्डलाइन मनाली के सीटी कोर्डिनेटर और जिला समवयक हंसराज ने प्रधानाचार्य ,जिला बाल कल्याण समिति कुल्लू,जिला बाल संरक्षण अधिकारी कुल्लू और स्कूल के अध्यापकों व अध्यापिकाओं का उनकी टीम को भरपूर सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी स्कूल स्टाफ का उन्हें भरपूर सहयोग मिलता रहेगा। इस अवसर पर  टीम के सदस्य संजय, होनपम कमला देवी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu