भारी भरकम विजली बिल देकर उपभोक्ताओं को सरेआम चूना लगाकर लूट रही है प्रदेश सरकार और विजली बोर्ड :- एन. के. पन्डित

सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मण्डी के सचिव व कांग्रेस पार्टी के तेज तर्रार नेता एन. के. पन्डित जो हर मुद्दे पर भाजपा सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ते उन्होंने भाजपा सरकार और बिजली बोर्ड पर गंभीर आरोप जड़ते हुए कहा कि विभाग द्वारा उपभोक्तओं को भारी भरकम बिल थमाकर सरेआम लूटा जा रहा है। बिजली बोर्ड और प्रदेश की जयराम सरकार मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रही है ।
एन. के. पन्डित ने जय राम सरकार पर हिमाचल की राजधानी शिमला से ताबड़ तोड़ हमला बोलते हुए कहा कि जिला बिलासपुर के पंजगाईं से एक उपभोक्ता ने उनको अपना बिल भी दिखाया जिसमें इस महीने का बिल 178 यूनिट का रूपये 1365 रूपये और पिछले महीने का बिल  240 यूनिट का 801 रूपये आया है। उनका कहना है कि ये कैसी मशीन है, जिसमें बिजली बोर्ड के पास कम यूनिट पर बिल ज्यादा और ज्यादा यूनिट तो बिल कम आता है।उन्होंने इस पर सवालिया निशान लगाते हुए सरकार और बोर्ड दोनों की खूब खड़काई की। उन्होंने मीडिया को सबूत देते हुए विभाग द्वारा भेजे गए बिल भी दिखाए ।
उन्होेंने भाजपा सरकार पर राजधानी शिमला से बड़ा राजनीतिक हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार और बिजली बोर्ड उपभोक्ताओं को सरेआम लूटकर करोड़ों रूपये की उग्राही कर रही है जो कतई सहन नहीं होगा । उन्होंने कहा कि वैसे भी अब जयराम सरकार अपनी अंतिम सांसे गिन रही है । पन्डित ने उन सभी उपभोक्ताओं आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आते ही प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को न्याय दिलाते हुए इस मुद्दे की जाँच करेगी। वैसे भी कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने पर अपनी गारंटी में हिमाचल प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री विजली देने का ऐलान किया है। जिससे प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा ।
उन्होंने एक और आरोप जड़ते हुए भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि मीटर रेंट के नाम पर भी हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं से करोड़ों रूपये वसूले जा रहे है जो सरेआम लूट है ! 
उन्होंने मीडिया को आंकड़े जारी करते हुए कहा कि हिमाचल में घरेलु उपभोक्ता 19 लाख, वाणिज्य कमर्शियल उपभोक्ता 6 लाख, इंडस्ट्रियल उपभोक्ता 1 लाख , कुल मिलाकर 26 लाख उपभोक्ता हैं । उन्होंने कहा कि अगर मीटर रेंट की साधारण गणना 100 रूपये पर मीटर रेंट की करें तो 26 लाख उपभोक्ता से सालाना भाजपा सरकार और बिजली बोर्ड 31200000 रूपये वसूल रहा है जो कि सरासर गलत है।
एन. के. पन्डित ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जब उपभोक्ता ने मीटर लगाने  के लिए आवेदन किया तो बिजली बोर्ड ने मीटर की कीमत वसूल कर ली उन्होंने कहा कि जब आपने मीटर की कीमत वसूल कर ली तो फिर हर महीने किस चीज का मीटर रेंट ले रहे हो। इस आंकड़े से साबित होता है की जय राम सरकार हिमाचल की जनता से कितना बड़ा खेल खल रही है जिसका खामियाजा अब सरकार को भुगतना पड़ेगा। ये डबल इंजन नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है जो हिमाचल की जनता के पैसों पर सरेआम डाका डाल रही है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu