राजकीय महाविद्यालय आनी के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवको ने वीरवार को महाविद्यालय के साथ लगते तलूणा गांव में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो. निर्मल सिंह शिवांश के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने ग्राम पंचायत तलूणा के सहयोग से तलूणा गांव के आसपास प्राकृतिक जलस्रोतों की साफ-सफाई की और इसके आसपास उगी झाड़ियों का कटान किया । प्रो. निर्मल सिंह शिवांश ने बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने तलूणा गांव को गोद लिया है। अतः स्वयंसेवकों द्वारा इस गांव में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी श्रृंखला में आज स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उन्होंने स्वयंसेवको को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्राकृतिक जल स्रोतों को संरक्षित करने के लिए इस अभियान को समाजिक सरोकार से जोड़ना अनिवार्य है। जल के संरक्षण एवं स्वच्छता में प्रत्येक व्यक्ति की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करनी होगी ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। इस अवसर पर ग्राम तलूणा की प्रधान रोशनी भारती,वार्ड मेंबर हरिपुर व सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।
0 Comments