उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज गुलाबा बैरियर को कोठी में स्थानांतरित करने तथा कोठी -रोहतांग सड़क पर अगले आदेशों तक वाहनों की आवाजाही को बंद करने के आदेश जारी किया है।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेश के अनुसार कमांडिंग ऑफिसर 70 रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए, रुक- रुक कर हो रही बर्फबारी के चलते, अत्यंत निम्न तापमान के कारण व रास्ते पर पड़ी फिसलन के कारण कोठी से रोहतांग के बीच मार्ग को बीआरओ द्वारा वाहनों की आवजाही के लिए बन्द किया गया है जिसपर 18 नवंबर के बाद कोई भी मदद उपलब्ध करवाना संभव नहीं होगा।
उपायुक्त ने कहा है कि उपमण्डल अधिकारी मनाली ने यह रिपोर्ट दी है कि दिनांक 19/11/2022 को अत्यंत ठंडे मौसम की स्थिति के कारण कोठी से मडही की सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए सही नहीं है।अतः गुलाबा स्थित बैरियर को कोठी स्थानांतरित किया जाए। क्योंकि कोठी से रोहतांग तक की सड़क बर्फ जम जाने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए सही नहीं है।
उपायुक्त ने उपमण्डल अधिकारी मनाली एवं कमांडिंग ऑफिसर, 70 रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी तथा जनहित को मद्देनजर रखते हुए मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के अंतर्गत के आदेश पारित किए हैं कि गुलाबा बैरियर को कोठी में स्थानांतरित किया जाए तथा अगले आदेशों तक कोठी से रोहतांग के लिए कोई भी वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
0 Comments