राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार गौरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए निकाली जागरूकता रैली।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार गौरा में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS ) के चौथे दिन की शुरुआत योग के द्वारा की गई । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न योग क्रियाएं की। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण गुप्ता ने बताया कि योग के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक रैली निकाली गई। उन्होंने बताया कि पर्यावरण वह वातावरण है जिसमें पूरा विश्व या ब्रह्मांड या जीव जगत घिरा हुआ है। 


पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। क्योंकि पर्यावरण ही पृथ्वी पर एकमात्र जीवन के अस्तित्व का आधार है। यह एक ऐसा मुद्दा है जो सभी को विशेष रूप से बच्चों को पता होना चाहिए। यदि हम सब मिलकर पर्यावरण को साफ- सुथरा बनाने में अपना सहयोग करेंगे तभी एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सकेगा। इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी रैली के साथ-साथ धार गौरा गांव की सफाई भी करेंगे। विशेष रूप से प्लास्टिक के पदार्थों को एकत्रित किया जाएगा। योग के बारे में ललित भारती ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों को पूर्ण रूप से जानकारी दी । उन्होंने योग के बारे विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रोग्राम अधिकारी आरती आनंद ने विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व किया। इस कार्यक्रम में सह प्रोग्राम अधिकारी संजय नेगी, प्रवीन चौहान, गीता, मीरा चौहान एवं कृष्णचंद उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu