चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के पांचवें दिन मनाली में किया गया स्वास्थय मेले का आयोजन।

चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के पांचवें दिन 
 डाक्टरों, हेल्थ वर्करों, आशा वर्करों और अलेऊ, चिचोगा मनाली के लोगों के साथ मनाली में हेल्थ मेले का आयोजन किया गया । हेल्थ मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिमालयन फ्रेंड्स ट्रस्ट के  डाक्टर जोर्ज बरगिस के द्वारा किया गया। इस मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी डाक्टर शीला वर्गिस भी उपस्थित रही । 
जगतसुख के अस्पताल के डाक्टर नेगी व अन्य अस्पताल के हेल्थ वर्करों, आशा वर्करों ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया। मुख्यतिथि  ने वहां पर उपस्थित लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने का सुझाव दिया देते हुए कहा कि अगर अपने आप को स्वस्थ रखना है तो पहले अपने खाने पीने का ध्यान रखना होगा ।
 चाइल्डलाइन के जिला समन्वयक हंसराज ने वहां उपस्थित सभी डाक्टरों, हेल्थ वर्करों और आशा वर्करों का धन्यवाद किया और आशा जताई कि भविष्य में भी उनके द्वारा इसी तरह से  हेल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा।   उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों  को चाइल्डलाइन के बारे में जानकारी दी और चाइल्डलाइन से दोस्ती बैंड पहनाते हुए उन सभी को चाइल्डलाइन दोस्त बनाया ।
चाइल्डलाइन के निर्देशक पवन कुमार कश्यप ने भी इस हेल्थ मेले में आए सभी डाक्टरों हेल्थ वर्करों आशा वर्करों और लोगों का धन्यवाद किया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu