विधानसभा चुनावों को लेकर आनी में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित, नियमों से संबंधित दी गई जानकारी।

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। निर्वाचन विभाग ने चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने के लिए हजारों कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई हैं।
आनी विधानसभा क्षेत्र के आरओ/एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण के दौरान उन्हें सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदारी और चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाएं। प्रशिक्षण के दौरान जो दिशा निर्देश चुनाव आयोग की ओर से अधिकारी-कर्मचारियों को दिए गए हैं, उनका पालन करते हुए चुनावी ड्यूटी को निभाएं। 

उन्होंने कहा कि मॉक पोल से लेकर चुनावी ड्यूटी सम्पन्न होने तक की प्रक्रिया का अधिकारी-कर्मचारी पूर्णत: पालन करे। मॉक पोल चुनाव एजेटों की उपस्थिति में करवाएं। यदि कोई एजेंट उपस्थित नहीं होता है तो 15 मिनट के बाद मॉक पोल के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरु करवाएं। उन्होंने प्रशिक्षण में अधिकारी, कर्मचारियों को ईवीएम खराब होने की दशा में अपनाए जाने वाले नियमों पर भी विस्तार से समझाया। 

एसडीएम नरेश वर्मा ने सभी कर्मचारियों से पोस्टल बैलेट से मतदान करने की अपील भी की  ताकि लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाने में वे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। उन्होंने चुनावों के लिए जाने वाले कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो लोग बसों के माध्यम से ड्यूटी में जाना चाहते हैं वह अपना नाम दर्ज अवश्य करें ताकि विभिन्न विधानसभा में ड्यूटी में जाने के लिए आसानी हो। इस मौके पर विभिन्न सेक्टर ऑफिसर, प्रशिक्षण के लिए तैनात अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu