कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल ढालपुर में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास ,उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। पूरे देश में जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस यानि 14 नवंबर का दिन बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस अवसर पर कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भाषण , कवितांए , डांस इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
सभी बच्चों ने उत्साह के साथ कविता, भाषण , डांस इत्यादि में हिस्सा लिया। बच्चों ने सभी कार्यक्रमों का खूब आनंद लिया।
स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार , उप प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापक वर्ग की और से बच्चों को रिफ्रेशमेंट एवं शुभकामनाएं दी गई।
स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार ने बच्चों को चाचा नेहरू के बाल प्रेम के बारे में कई जानकारियां दी। उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि - बच्चों को सही शिक्षा , पोषण , संस्कार मिले यह हमारे देश के हित के लिए ज़रूरी है क्योंकि आज के बच्चे ही कल का भविष्य हैं।
0 Comments