राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लुहरी ने संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया।

कुल्लू,शिमला और मण्डी जिले की सीमा पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुहरी ने संविधान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के साथ शुरू की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियां जैसी भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ, निबंध लेखन, वाद विवाद और प्रश्नोत्तरी में भाग लिया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिल्पा 10 + 1, द्वितीय स्थान कल्पना 10 + 2, और तृतीय स्थान प्रीति 10 + 2  और तनीषा 10 + 1 ने हासिल किया । कविता पाठ में प्रथम स्थान पायल 10 + 2, द्वितीय स्थान मोनिका 10 + 2 और तृतीय स्थान नैंसी 10 + 1 ने हासिल किया | निबंध लेखन में प्रथम स्थान रोहिणी 10 + 2, द्वितीय स्थान ज्योति 10 + 2 और तृतीय स्थान मोहिनी 10 + 2 ने हासिल किया | 
   प्रश्नोत्तरी में 4 टीमों ने भाग लिया | जिसमें टीम ब नीरज, श्रुति और दिशा प्रथम स्थान पर और टीम स आरूष, नेहा और चंद्रेश द्वितीय स्थान पर रहे। वाद विवाद में त्रिशा, पायल, कामना, कुंती, नेहा, श्वेता, शगुन और सुष्मिता ने भाग लिया |
 सभी प्रथम,द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया और प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश राजटा में संविधान दिवस पर बच्चों को जागरूक किया। अंत में मंच संचालक
रंजीत  सिंह, प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र  ने संविधान दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी अध्यापक गण का धन्यवाद किया |

Post a Comment

0 Comments

Close Menu