कुंगश में स्कूली छात्रों ने सड़क सुरक्षा से सम्बंधित स्लोगन बोलकर निकाली रैली, यातायात नियमों के बारे में दी जानकारी।

शिक्षा खण्ड आनी के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुंगश के छात्रों द्वारा आवाम को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर स्कूल के प्राध्यापक उमाशंकर दीक्षित ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन स्कूली बच्चों को प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।इस दौरान सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रभारी भाषा अध्यापक रमेश ठाकुर ने छात्रों को यातायात के नियम व सड़क सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सड़कों पर वाहनों की आवाजाही दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।
यातायात के नियमों के पालन से वाहन चालक खुद के साथ दूसरों की भी जिदगियां बचा सकते हैं। 
 प्रत्येक व्यक्ति को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए,ताकि आए दिन होने वाले अप्रिय हादसों से बचा जा सके।भाषा अध्यापक रमेश ठाकुर ने कहा कि सड़क को पार करते हुए भी हमें सावधानी बरतनी चाहिए ताकि जान जोखिम का खतरा न हों।
स्कूली बच्चों ने इस दौरान लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कुंगश बाजार में एक जागरूकता रैली भी निकाली।बच्चों ने रैली में नारों के द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और इनके नियमों का पालन करने का आह्वान किया।
इस मौके पर प्रवक्ता बृज लाल.विपा वर्मा.भाग चन्द. चंदा राम.झाबे राम.मंजेश. विकास शर्मा. देवेंद्र .तेज लाल व दूनी चन्द सहित अन्य स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu