देवताओं की विदाई के साथ सिराज उत्सव लवी मेले का समापन ।

तीन दिवसीय सिराज उत्सव लवी मेले का शुक्रवार को विधिवत समापन हो गया है। क्षेत्र के आराध्य देवता शमशरी महादेव ,कुलक्षेत्र महादेव और पनेउई नाग की विदाई के दौरान देव नृत्य के नजारे से लोग मंत्र मुग्ध हो गए। लोगों को आशीर्वाद देने के पश्चात देवता अपने देवालयों को लौट गए।


 सिराज उत्सव के अंतिम दिन लोक नृत्य, नाटियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की खूब धूम रही। राजकीय आदर्श विद्यालय आनी और एच.एम.एस. आनी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने  आकर्षक नाटी डाली । आदर्श विद्यालय आनी के छात्रों ने जबरदस्त प्रस्तुति दी।
मेला कमेटी सचिव ने कहा कि सिराज उत्सव सांस्कृतिक और व्यापारिक मेला है। इसमें प्रदेश भर से कलाकार, व्यापारी शामिल होते हैं। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए कमेटी सदस्यों और स्थानीय लोगों का आभार जताया। मेला कमेटी के अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा,  सतपाल ठाकुर, महासचिव शिवराज, सचिव महेंद्र ठाकुर  नरोत्तम ठाकुर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। साथ ही शमशरी महादेव , पनेउई नाग और कुलक्षेत्र महादेव के कारदारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सिराज उत्सव में ए.एम.पी. संस्थान और कॉलेज छात्रा संजना कटोच व सहेली , महिला मण्डल तलूणा , विवेक और रोहित चौधरी ने दर्शकों को खूब नचाया।  शिव राज शर्मा ने सभी श्रोताओं को बारह नवंबर को मतदान करने की अपील की। इस दौरान मेला कमेटी के सचिव महेंद्र ठाकुर, सतपाल ठाकुर, संतोष ठाकुर, धनीराम ठाकुर, प्रताप ठाकुर, देवराज, प्रधान ताराचंद, पूर्ण चंद, दयाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu