निरमंड की जिला स्तरीय बूढ़ी दिवाली की पहली सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी लोक गायकों ने खूब धमाल मचाया। पहले दिन नाटी किंग ठाकुर दास राठी, पूनम सरमैक और हनी नेगी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
गायिका पूनम सरमैक ने मेरे रशके कमर, घर री चाबी मेरी भाभिए, कजरा मोहब्बत वाला, धारो पांदे लगागी कुपड़ी मामा, जानू जानू कहता है शुन पगली, रोहडू जाना मेरी आमिए, तेरी आंखों का काजल, अंखा दे कटोरे, अम्मा जी तेरा घरटा जवाई जैसे गीतों की प्रस्तुति से खूब रंग जमाया।
लोक गायक हनी नेगी ने देवा श्रीगणेशा से कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने मीठी-मीठी बातें मेरी बेगमा, तेरी शांगरी कुल्लू आली देइए, लाडी कौमलो, प्यारी संजना, बेलुए बुरा आया जमाना, ऐसा ग्राएं दिया लंबड़ा जैसे गाने गाकर पंडाल में मौजूद लोगों को नचाने पर मजबूर कर दिया।
इसके बाद नाटी किंग ठाकुर दास राठी ने बेटी है अनमोल, हवा लागी चंडीगढ़ा री, नीरू चाली घुमदी सहित अनेक नाटियां गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में एसडीएम निरमण्ड मनमोहन सिंह, नगर पंचायत अध्यक्षा ममता रानी, उपाध्यक्ष विकास शर्मा, सचिव हरि शर्मा, पार्षद देवराज कश्यप, अमर चंद जोशी और उषा शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
0 Comments