उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आनी खण्ड में किया उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण।

उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने विकासखण्ड आनी के तहत तीन उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जिला नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य नियंत्रक शिव राम भी मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान संचालक से कार्डों की संख्या,प्राप्त आबंटन, वितरण स्थिति तथा स्टाक रजिस्टर जांचा गया। साथ ही राशन दुकान में साफ-सफाई,बैठने तथा पेयजल व बिजली की समुचित व्यवस्था,राशन कार्ड के साथ आधार फीडिंग होती है या नहीं देखा गया ।इसके अलावा वितरण व्यवस्था, पोस मशीन कार्यशील है या नहीं इसकी जांच की गई।उपायुक्त ने सबसे पहले खणी में उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचे।जहां पर बिजली की व्यवस्था नहीं मिली। इस पर उपायुक्त ने उचित मूल्य की दुकान में पाई गई खामियों को दूर करने के दिशा निर्देश जारी किए। इसके बाद कमांद और रोपड़ी में औचक निरीक्षण किया गया। इन दोनों दुकानों में सभी व्यवस्था ठीक पाई गई।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu