कुल्लू जिले के निरमण्ड खण्ड में सोमवार शाम को एक व्यक्ति की डड़ों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। सिर में गहरी चोट लगने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात बूढ़ी दीवाली निरमण्ड के मेला मैदान में अंजाम दी गई। सोमवार देर शाम को ASI मानदेव को सूचना मिली की निरमण्ड में 2 लोग एक व्यक्ति से मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस थाना निरमण्ड टीम मौके पर पहुची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की।
पुलिस को सुमित कुमार नामक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने ढाबे में लोगों को खाना खिला रहा था। मैदान के पश्चिमी किनारे की तरफ जहां पर झूला लगाए गए हैं, वहां से लड़ाई-झगड़ा होने का शोर सुनाई दिया। शोर-शराबा सुन कर वह झूले की तरफ तुरन्त चला गया, जहां एक व्यक्ति को 2-3 लोग पीट रहे थे।
सुमित के अनुसार, आरोपियों की पहचान पवन कुमार व प्रवीण कुमार निवासी जिला मंडी के रूप में हुई। पवन कुमार ने लकड़ी के मोटे डंडे सें राजस्थान के कोटा निवासी रामेश्वर वर्मा के सिर पर वार किया। रामेश्वर जमीन पर घायल होकर मुंह के बल गिर गया। सिर में गहरी चोट लगने के कारण रामेश्वर की मौत हो गई।
सुमित ने बताया कि उसने वारदात की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके करवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 IPC तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों को हिरासत में भी ले लिया गया है।
0 Comments