आउटर सराज क्षेत्र का तीन दिवसीय प्रसिद्ध सराज उत्सव लवी मेले का आगाज बुधवार को क्षेत्र केआराध्य देवता शमशरी महादेव, देवता पनेऊई नाग व कुलक्षेत्र महादेव के सान्निध्य में किया गया।
मेले में सैकडों देवलूओं ने भव्य शोभायात्रा में शिरकत की।मेला कमेटी ने सभी देवी-देवताओं का देव परम्परा अनुसार भव्य स्वागत किया और पूजा-अर्चना की।
उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान हैं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गांव के हर छोटे-बड़े कलाकारों को मंच भी मिलता है।
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को ग्यारह हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की।मेला कमेटी के अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा ने कहा कि मेले आपसी भाईचारे को बढ़ाते हैं। सिराज उत्सव देवी देवताओं के सानिध्य में हर साल मनाया जाता है और मेले की अपनी एक अलग पहचान है।
मेले के शुभारंभ पर हिमालयन मॉडल स्कूल व राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।
0 Comments