खण्ड स्तरीय बाल विज्ञान मेले में विभिन्न विद्यालयों के होनहारों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा ।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक  विद्यालय आनी में चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस मेले का शुभारंभ उपमण्डल अधिकारी नरेश वर्मा द्वारा मंगलवार को किया गया। इसमे आनी और निरमण्ड खण्ड की संयुक्त खण्ड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस  का सफल आयोजन किया गया। खण्डस्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में आनी खण्ड के सरकारी व निजी विद्यालयों के मेधावियों ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यकम के समापन अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य राजेश कुमार मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य सीसे शवाड़ जवाहर ठाकुर उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि द्वारा मेधावियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। 
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे ग्रामीण वर्ग की सीनियर वर्ग में  प्रथम स्थान शिवानी और भूमिका सीसे कोठी ,दूसरा स्थान गौरव और प्रज्ञा विनिस निथर के नाम रहा,जूनियर वर्ग में प्रथम विनिस निथर स्कूल से अनन्य और मोनिका, दूसरा स्थान एल पी एस चवाई की मेहक और रिया, सीनियर सेकंडरी वर्ग  में प्रश्नोत्तरी  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौरव और आशीष राजकीय आदर्श विद्यालय आनी, दूसरा स्थान अर्शी कमल और सुजाता ठाकुर एचएमएस आनी ,सीनियर शहरी वर्ग में प्रथम स्थान आरव और रजत  एचएमएस आनी दूसरा स्थान कार्तिक और उज्ज्वल  एसवीएम आनी , जूनियर शहरी में  प्रथम स्थान तानिश और मानसी ठाकुर एचएमएस आनी, दूसरा स्थान वंदिता ठाकुर और भूमिका ठाकुर एसवीएम आनी , वहीं एक्टिविटी कार्नर में प्रथम स्थान सीनियर शहरी वर्ग वर्तिका शर्मा एसवीएम आनी ,आयुषी  एचएमएस आनी, साक्षी अग्रवाल गर्ल्स स्कूल आनी, सीनियर ग्रामीण अंजली सीसे कुंगेश, अदिति विनिस निथर, इशिता एपीएस दलाश , सीनियर सेकंडरी में एक्टिविटी कार्नर  सीसे दलाश नितिन , जितेंद्र  कुमार सीसे कुंगेश, रोहन चौहानं विनिस निथर, सीनियर शहरी वर्ग में एक्टिविटी कार्नर हिमाक ठाकुर एचएमएस आनी , ऋत्विजया गर्ल स्कूल आनी, जूनियर ग्रामीण वर्ग एक्टिविटी कार्नर में प्रथम अभ्युदय चौहान विनिस निथर, श्रया वर्मा सनशाइन ब्रो, हारिथ ठाकुर एलपीएस चवाई, मोडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कनिष्का आर्यव्रत दलाश,प्राची विनिस निथर, हर्ष ठाकुर आदर्श विद्याल आनी, मथेमैटिक ओलंपिक यार्ड में प्रथम स्थान जूनियर में अनुज जीएमएस गरहना, दूसरा स्थान अभय एलपीएस चवाई  सीनियर वर्ग में रोनिष ठाकुर विनिस निथर, विनय कुमार सीसे खनाग, सीनियर सेकंडरी में प्रथम स्थान वरुण ठाकुर एचएमएस आनी , कुणाल ठाकुर सीसे आदर्श आनी के नाम रही। 
इस कार्यक्रम  के समापन अवसर पर प्रधानाचार्य अमर चौहान ने सभी प्रतिभागी छात्रों का मनोबल बढ़ाया और मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथि का विद्यालय प्रधारने पर धन्यवाद किया। बाल विज्ञान मेले के आयोजन में अहम भूमिका निभाने में भूपिंदर विज्ञान पर्यवेक्षक, विवेक भार्गव, नारायण सिंह ,गयत्री ठाकुर और अरुण कुमार ने अपना भरपूर सहयोग दिया। इस मेले में आनी खण्ड के कोऑर्डिनेटर बाल कृष्ण कटोच, स्थानीय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक  देवेंद्र कुमार, जमुना ठाकुर,धर्मेन्द्र वर्मा, वैशाली ठाकुर,पंकज कुमार, रंजीत कुमार , सतीश कुमार सहित अन्य विद्यालय के सभी शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी  मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu