अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का युवा मतदाता जागरण अभियान हुआ सफल , युवाओं ने बढ़ चढ़ कर किया मतदान -आकाश नेगी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री ने  ब्यान जारी करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पिछले कल युवाओं ने बढ़़- चढ़़ कर इस पर्व को मनाया व मतदान के प्रति सभी को जागरूक किया । युवाओं ने इस बार प्रदेश विधानसभा चुनावों में बढ़ चढ़ कर मतदान करके प्रदेश में एक मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि युवा मतदाता जागरण अभियान के माध्यम से पूरे प्रदेश में 500 से अधिक शिक्षण संस्थाओं में जाकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने युवाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। इसी के साथ उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने पूरे प्रदेश में 5 रथ यात्राएं निकाली थी जिसके माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में जाकर लोगों को मतदान के महत्व को बताते हुए साथ में पर्चा वितरण भी किया गया।इस अभियान के माध्यम से पूरे प्रदेश भर संगोष्ठीयों का आयोजन किया गया। जिसमें शत प्रतिशत मतदान हो इस पर चर्चा की गई। इसी के साथ पूरे हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक शिक्षण संस्थान में जाकर व बाजारों, गांव, मोहल्लों में जाकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 5 लाख पर्चा वितरण किया गया। राष्ट्रीय कला मंच हिमाचल प्रदेश द्वारा भी पूरे प्रदेश भर में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी आमजन मानस को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वर्गीय श्याम सरण नेगी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 65 प्रतिशत युवा मतदाता हैं। किसी भी देश की दिशा व दशा वहां के युवा ही निर्धारित करते हैं। उसी के तहत यह अभियान बिल्कुल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
 हर बूथ पर युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने इस मतदान के पर्व को मनाया।
 भारी बर्फ़बारी में भी लोगों ने अपने उत्साह को कम नहीं होने दिया । प्रदेश के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में 100% मतदान हुआ। कई चुनौतियों के बाबजूद भी लोग अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्रों तक गए।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu