कुल्लू जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंजार में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कुल्लू की छह खंड के बीच हुई प्रतियोगिता में आदर्श विद्यालय आनी ने प्रथम स्थान पाकर परचम लहराया।इस अवसर पर युवा संसद में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने महंगाई. जीएसटी. न्यू पेंशन योजना.महिला सशक्तिकरण.किसानों की आत्महत्या .पेपर लीक तथा स्वास्थ्य आदि विषयों पर जमकर चर्चा की।
दलाश के प्रतिभागियों ने चुनाव सुधार बिल, कन्या विद्यालय आनी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति बिल तथा आदर्श विद्यालय आनी के विद्यार्थियों ने एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल ने अपनी निष्पक्ष एवं अहम भूमिका का निर्वहन किया।
आदर्श विद्यालय आनी ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और गुरुजनो का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा शुभकनाएं दी गई। आदर्श विद्यालय आनी के प्रधानाचार्य अमर चौहान व विद्यालय परिवार के सभी शिक्षको तथा गैर शिक्षको को बधाइयां व शुभकामनाएं देने का तांता परिणाम सामने आने के बाद शुरू हो गया है।
0 Comments