आदर्श विद्यालय आनी के नैनिहालों ने स्कूल में मनाया बाल दिवस और विश्व मधुमेह दिवस।

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी  में छठी से लेकर बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने  प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान की देखरेख में विद्यालय परिसर में बाल दिवस मनाया गया।

बाल दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय में खूब रौनक रही, इसके साथ वोकेशनल शिक्षा के हेल्थ केअर विषय के विद्यार्थियों ने विश्व मधुमेह दिवस मनाया । 
मधुमेह दिवस पर हेल्थ केअर विषय के छात्रों ने नालडेरा में लोगों का मधुमेह टेस्ट फ्री में किया।  विद्यालय के छात्रों ने अपनी कला, परिधान, भीतर छिपी प्रतिभाओं का मंच पर प्रदर्शन किया। 
विद्यालय के छात्र सुंदर परिधान पहन स्कूल पहुंचे, वहीं छठी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने चाचा नेहरू के जीवन पर अपनी कविताएं व कहानियां सुनाईं। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को इलाहाबाद में हुआ था। 
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक धर्म सिंह वर्मा ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य है, इसलिए हमें सभी बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। बच्चों ने अपनी कला व भीतर छिपी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सबका मन मोहा है। इन सबको कक्षाओं में शैक्षणिक समान देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षको व गैर शिक्षक कर्मचारी हाजिर रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu