पहाड़ी नाटी में झूमी आर.के.एम.वी.की छात्राएं ।






अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला द्वारा शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आदिशक्ति नाम से आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारती कुठियाला व कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में डा. रुचि रमेश और विशिष्ट अतिथि डा. जीवन ज्योति मुख्य रुप से उपस्थित रही ।

 इसमें समस्त महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगाए व महाविद्यालय के समस्त छात्र पहाड़ी नाटी व पंजाबी गानों में खूब झूमे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता भारती कुठियाला ने अपने विद्यार्थी परिषद के अनुभवों को सांझा करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो कि निरंतर छात्राओं की समस्याओं को लेकर छात्र हित में काम कर रहा है।
गौरतलब यह है कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारती कुठियाला 60 बार रक्तदान कर चुकी हैं जो कि एक महिला रक्तदाता होने के नाते समस्त महिलाओं को प्रेरणा स्त्रोत है।
विशेष अतिथि के रुप में मौजूद शिमला जिला विद्यार्थी परिषद की छात्रा प्रमुख डॉक्टर जीवन ज्योति ने विद्यार्थी परिषद की संपूर्ण जानकारी कार्यकर्ताओं के समक्ष  रखी।
इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu