आदर्श विद्यालय आनी राज्य स्तर पर प्रथम उत्कृष्ट प्रदर्शन कर्त्ता ।


उच्चतर शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा सोलन के जिला कला एवं संस्कृति विभाग के सभागार में राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में लाहुल स्पीति को छोड़कर सभी 11 जिलों की टीमों ने भाग लिया। जिला कुल्लू का नेतृत्व आदर्श विद्यालय आनी ने किया।
    प्रतियोगिता में सभी जिलों की टीमों ने महंगाई, ओपीएस, राष्ट्रीय सुरक्षा,महिला सुरक्षा,राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि पर संसदीय प्रणाली के अंतर्गत वाद विवाद किया व विधेयक पारित किए।
    प्रतियोगिता में 254 अंकों के साथ स्थानीय पाठशाला सोलन को विजेता घोषित किया गया। आदर्श विद्यालय आनी के प्रतिभागियों ने राज्य स्तर पर जिला कुल्लू का नेतृत्व करते हुए अपनी विशेष छाप छोड़ी तथा 251 अंकों के साथ प्रथम उत्कृष्ट प्रदर्शन का स्थान प्राप्त किया।
   जिला कांगड़ा 227 अंकों के साथ द्वितीय उत्कृष्ट प्रदर्शन कर्त्ता तथा जिला चंबा 223 अंकों के साथ तृतीय उत्कृष्ट प्रदर्शन कर्त्ता रहा।
   आदर्श विद्यालय आनी की छात्रा रुहानिका वर्मा ने नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन करते हुए राज्य स्तर पर बेस्ट युवा सांसद  का खिताब जीता । मुख्य अतिथि प्रमोद चौहान अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा तथा संयोजक जगदीश नेगी उपनिदेशक उच्च शिक्षा सोलन ने विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए। आदर्श विद्यालय की ओर से बबिता ने स्पीकर,देशराज ने प्रधानमंत्री,डीकेश ने गृहमंत्री, गरिमा ने कानून मंत्री व राहुल,सुनिधि,सुजल,हितेश,आरती,कोमल,इप्शिता आदि सभी 27 विद्यार्थियों ने बखूबी अपने किरदार का निर्वहन किया।
   पाठशाला की ओर से गाइड अध्यापक प्रवक्ता कुन्दन शर्मा व धर्म सिंह वर्मा के साथ शिक्षिका यामिनी भारद्वाज उपस्थित रहीं।
   पाठशाला के प्रधानाचार्य अमर चौहान ,सभी शिक्षक वर्ग तथा विद्यालय प्रबंधन समिति ने पाठशाला के विजेता प्रतिभागियों को पाठशाला को गौरवान्वित करने पर बधाई व शुभकामना संदेश प्रदान किए।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu