L.P.S.चवाई और रा.व.मा. पाठशाला चवाई के छात्रों को एचडीएफसी बैंक आनी के कर्मचारियों ने साइबर सुरक्षा क्राइम पर बांटी जानकारी ,बताएं सुरक्षा के नियम।

एचडीएफसी बैंक आनी के कर्मचारियों द्वारा बुधवार को लॉरेंस पब्लिक स्कूल चवाई एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चवाई के छात्रों को साइबर सुरक्षा पर जानकारी बांटी  गई।  इस अवसर पर संजय छोटू ने छात्रों को बताया गया कि साइबर सुरक्षा कंप्यूटर सर्वर, मोबाइल डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, नेटवर्क और डेटा को दुर्भावनापूर्ण हमलों से बचाने का अभ्यास है। इसे सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा या इलेक्ट्रॉनिक सूचना सुरक्षा के रूप में भी जाना जाता है।
 यह शब्द व्यवसाय से लेकर मोबाइल कंप्यूटिंग तक विभिन्न संदर्भों में लागू होता है और इसे कुछ सामान्य श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है।
साइबर क्राइम शब्द जिसमें फ़िशिंग, क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, अवैध डाउनलोडिंग, औद्योगिक जासूसी, चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी, घोटाले, साइबर आतंकवाद, वायरस का निर्माण और/या वितरण, स्पैम आदि जैसे अपराध शामिल हैं।
 इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक आनी के राकेश ठाकुर, रोनू सिंह,निखिल शर्मा,तेजवीर ,लॉरेंस पब्लिक स्कूल चवाई की उप प्रधानाचार्य अमिता ठाकुर,मीना ठाकुर,प्रियंका,राजेंद्र ठाकुर, निहाल ठाकुर ,मदन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu