राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा मिशन ज्ञानोदय के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों के साथ बाल दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय संजौली के 40 स्वयंसेवकों वहां जाकर सबसे पहले बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां करवाई । साथ ही उन्होंने खेल के माध्यम से कुछ सफाई कार्यक्रम चलाया ।
इस खेल में उन्हें 5 समूह में विभक्त किया गया था और सभी बच्चों ने खूब मेहनत के साथ काम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।अंत में विजेता टीम को पुरस्कार दिया गया । साथ ही साथ उन बच्चों को शपथ दिलाई गई कि वे सफाई का विशेष ध्यान रखेगे और प्लास्टिक और कूडे को कूडेदान में ही डालेंगे। इसके पश्चात मिशन ज्ञानोदय के अंतर्गत जो वस्त्र इकट्ठे किए गए थे वो भी उन्हें दिए गए इसे पाकर उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कुराहट थी। साथ ही बच्चों के लिए एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाले बच्चे को पुरस्कार भी दिया गया। इसके बाद बच्चों को स्वयंसेवकों के द्वारा पेंसिल व कॉपी वितरित की गई ।साथ ही बच्चों को मिठाईयां व समोसा बांटे गए ।अंत में सभी ने मिलकर खूब डांस व मस्ती की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रभान मेहता ने भी सभी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी।सभी स्वयंसेवियो की इस काम के लिए प्राचार्य ने सराहना की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विकास नाथन और कामायनी विष्ट ने भी बच्चों को बाल दिवस की बधाई दी। साथ ही साथ स्वयंसेवको की इस नेक काम की सराहना की और भविष्य में इसी तरह एक जुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया
0 Comments