गुड्डू नंदा ने UGC नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की है।
बता दें कि गुड्डू नंदा के पिता तेज राम ठाकुर जहां एक बागवान हैं वहीं उनकी माता रमीला ठाकुर एक कुशल गृहणी है।
सबसे खास बात तो यह है बागवान परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद गुड्डू नंदा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते इतनी बड़ी सफलता हासिल की है, जो कि वाकई काबिले तारीफ है। बताते चलें कि गुड्डू नंदा ने बहारवीं तक की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खनाग से बी.ए.सेंटर ऑफ एक्सिलैन्स राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली से और एम.ए. विश्वविद्यालय शिमला से इतिहास विषय में पूरी की है और इनकी आगे की पढाई भी विश्वविद्यालय से जारी है!
इन्होने ने NTA(National Testing Agency) की ओर से संचालित UGC NET/JRF राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा इतिहास विषय में उत्तीर्ण की है!
इनका लक्ष्य इतिहास विषय का प्रोफेसर बनकर एक उच्च शोधार्थी बनने का है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और शिक्षकों को दिया है।
0 Comments