शिमला शहरमें सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा गणित विषय के लिए "निशुल्क कोचिंग कक्षाओं" का आयोजन दसवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है। ट्रस्ट ने 10th तथा 12th कक्षाओं के विद्यार्थियों से आग्रह है कि इस निःशुल्क कोचिंग का भरपूर लाभ उठायें और अपने कैरियर को सफल बनायें,निःशुल्क कोचिंग कक्षाएं एस. डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल गंज बाजार शिमला में लगेगी। कक्षाएं 26 दिसम्बर 2022 से शुरू होगी और समय सायं 3: 15 बजे रहेगा। कोचिंग कक्षाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें डॉ सुरेन्द्र शर्मा 7018189682 डॉ नितिन व्यास 9805800010
सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट ने कोरोना संकट में विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य जैसे कि वस्त्र बैंक लगाकर जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण करना, कोरोना मरीजों के लिए निशुल्क भोजन सेवा चलाना, कोरोना महामारी के दौरान रक्त की पूर्ति हेतु रक्तदान शिविरों का आयोजन करना, जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण करना आदि कई प्रकार के सेवा कार्य किए हैं। सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट का एकमात्र उद्देश्य मानव सेवा करना है।
0 Comments