राजस्थान के टोंक में राष्ट्रीय स्तर के 16 वें कला पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जोकि 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित होगा। इसमें पूरे भारतवर्ष से चित्रकार भाग लेंगे। अंतरंग कला एवं एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान द्वारा इस कला पर्व का आयोजन होता है।
कला उत्सव में पूरे भारतवर्ष के कलाकारों का पोर्टफोलियो देखकर पुरस्कार के लिए चयनित और फिर राष्ट्रीय कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष दीप धनंजय जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश को इस 16 वें राष्ट्रीय कला उत्सव में राष्ट्रीय युवा कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । दीप धनंजय ने हमेशा से ही कुल्लू मनाली की खूबसूरती और संस्कृति को अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चित्रकला के जरिए कैनवस पर दिखाया है और आगे भी वह कुल्लू मनाली की खूबसूरती और संस्कृति को मॉडर्न एवं रियलिस्टिक आर्ट वर्क द्वारा अपने देश और विदेशों में दिखाने में प्रयासरत है। युवा चित्रकार दीप धनंजय का यह कहना है कि हमें चित्रकला, साहित्य कला, मूर्तिकला, संगीत कला, नृत्य कला, वाद्य कला,फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी इत्यादि के जरिए कुल्लू मनाली की खूबसूरती और संस्कृति को अपने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी दिखाना चाहिए ताकि हमारा कल्चर और ज्यादा रिच हो इसे पूरे विश्व में चार चांद लग जाए और पर्यटन को भी बढ़ावा मिले।
0 Comments