जिला कुल्लू की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक हिम संस्कृति का वार्षिक उत्सव कमेटी से ओम तथा कार्यक्रम प्रभारी इंदु शर्मा ने कहा कि संस्था का वार्षिक उत्सव एवं 22वां स्थापना दिवस 22 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में आनी खण्ड के 22 विद्यालयों के 22 मेधावी छात्रों को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड 2022 से नवाजा जाएगा । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.डी.एम आनी नरेश वर्मा करेंगे ।ब्लॉक की विभिन्न स्कूलों से बेस्ट स्टूडेंड अवार्ड से नवाज़े जाने वाले छात्र- छात्राओं की सूची संस्था ने जारी कर दी है। बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड लेने बाले छात्रों में सरकारी स्कूलों में आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के सौरभ कुमार,रूहानिका वर्मा,केंद्रीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला आनी की छात्रा पूजा कुमारी,हिमालयन मॉडल स्कूल आनी की मानसी ठाकुर,लोरेन्स पब्लिक स्कूल आनी से टेकचंद व अस्था,सरस्वती विद्या मंदिर आनी के उज्वल सुमन,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुन्न की छात्रा तब्बू ठाकुर,एस डी ए मिशन स्कूल आनी की छात्रा यशिका कश्यप,गगणजीत, डिग्री कॉलेज हरीपुर की छात्रा इंदु,सहित 22 मेधावी छात्रों को बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड पुरस्कार देकर समानित किया जाएगा।
हिम संस्कृति संस्था की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाएगी। इस वार्षिक उत्सव में रामायण पाठ, टेक्निक शो,गीत,संगीत,कविता पाठ,आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हिम संस्कृति संस्था के अध्यक्ष शिव राज शर्मा ने बताया कि 22 वर्षो में संस्था ने संस्कृति एवं साहित्यिक गतिविधियो में सराहनीय कार्य किया है। मेधावी छात्रों के इलावा विधानसभा चुनावो में बेहतरीन कार्य करने बाले बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशा वर्कर, युवक मण्डल ,महिला मण्डलो के सदस्य भी पुरस्कृत किए जाएंगे।
0 Comments