एसएफआई जिला कमेटी शिमला ने मनाया एसएफआई का 53वां स्थापना दिवस।

एसएफआई जिला कमेटी शिमला द्वारा वीरवार को एसएफआई का 53वां स्थापना दिवस मनाया गया।
इसमें शहरी इकाई सचिव कॉमरेड पवन शर्मा, इकाई अध्यक्ष नितिश राजटा, जिला अध्यक्ष कॉमरेड कमल शर्मा और जिला सचिव कॉमरेड अनिल ठाकुर, एसएफआई के कार्यकर्ता व विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र उपस्थित रहे।
स्थापना दिवस के उपलक्ष पर एसएफआई शिमला शहरी कमेटी द्वारा स्वाधीनता, समाजवाद और जनवाद का झंडा फहराया गया और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसी के साथ एक सेमीनार का आयोजन भी करवाया गया जिसमें एसएफआई जिला सचिव अनिल ठाकुर ने एसएफआई की विरासत पर बात रखी।
एसएफआई के 53वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर शिमला जिला सचिव अनिल ठाकुर  ने कहा कि आज एसएफआई के 52 साल पूरे हुए और एसएफआई 1970 से निरंतर छात्रों के मुद्दों को लेकर लड़ती और जीतते आए है। छात्रों के मुद्दो को लेकर आवाज़ बुलंद करते हुआ सबको शिक्षा , सबको काम के नारे को बुलंदियों तक पहुंचने का काम कर रही है ।
इस लंबी संघर्ष की विरासत को और मजबूती प्रदान करते हुए देश भर के छात्र छात्राओं को लामबंद करते हुआ देश भर में छात्रों को शिक्षा की पहुंच तक लाने का काम और तीव्रता के साथ एसएफआई आने वाले समय में करेगी ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu