बसपा डा..भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर बसपा प्रदेश कार्यालय ऊना में करेगी विचार संगोष्ठी का अयोजन।

बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश द्वारा बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर 06 दिसंबर, 2022 को 
भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएंगी और प्रदेश स्तरीय विचार संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन बसपा प्रदेश कार्यालय ऊना में किया जाएगा ।
प्रवीण कौशल प्रभारी हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र ने बताया कि कार्यक्रम में विपुल कुमार प्रदेश प्रभारी मुख्यातिथि होगे और बसपा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण आज़ाद  कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगे ।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के कोने- कोने से आए बसपा कार्यकर्ता बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर को परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेगे।
उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और उपेक्षितों के उत्थान के लिए संघर्ष किया।  उन्होंने कहा कि आज जो लोग देश तथा कई राज्यों की सत्ता में बैठे हैं वह सभी लोग बाबा साहब के विरोधी लोग हैं। हमें सत्ता परिवर्तन करना होगा। हम लोग सदैव बाबा साहब की सोच को लगातार आगे बढ़ाएंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बार - बार अपने संदेश में कहा है कि सड़कों पर उतरने से नहीं सत्ता परिवर्तन से संविधान बचेगा। बसपा संविधान बचाने और दलितों, पिछड़ों के हक़ के लिए लड़ रही है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu