पशु औषधालय मुंड़दल में लोगों के सहयोग से खरीदी गई काऊ लिफ्टिंग मशीन।

कुल्लू जिले के विकासखण्ड आनी के तहत पशु औषधालय मुंड़दल में लोगों के सहयोग से काऊ लिफ्टिंग मशीन पहुँच गई है। प्रभारी पशु औषधालय मुंड़दल विजय सिंह राजपूत ने बताया कि आमतौर पर देखा गया है कि गाय की डिलीवरी के पश्चात कई बार गाय नीचे लेट जाती है तमाम इलाज के बाद भी खड़ी नहीं उठ पाती। इस दशा में गाय को खड़ा करने के लिए बाहर से अतिरिक्त सपोर्ट देने की जरूरत पड़ती है।जो कि बहुत ही मुश्किल कार्य होता है। समय पर इस तरह की सहायता के बिना ज्यादातर गाय मृत्यु को प्राप्त होती है जिससे पशु पालकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।
उपप्रधान कुमार ठाकुर ने कहा कि इस संस्थान को खुले हुए अभी लगभग 5-6 महीने हुए हैं।इतने कम समय में लोगों के सहयोग से ऐसी मशीन और काम चलाने हेतु आवश्यक फर्नीचर मुहैया कराया गया है। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों को दिलोंजान से पशुओं की सेवा करने का आग्रह किया तथा उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्थान के लिए आवश्यक वस्तुओं /उपकरणों को लोगों के सहायता से  उपलब्ध कराया जाएगा।
  इस मौके पर उप प्रधान ग्राम पंचायत मुंड़दल कुमार ठाकुर. वार्ड सदस्य विवेक,अनिल ठाकुर, प्रवीण ठाकुर, कमलेश ठाकुर, निट्टू ठाकुर,राजेन्द्र ठाकुर. रेवत सिंह. प्रमोद ठाकुर तथा पूर्व प्रधान ज्ञान ठाकुर मौजूद रहे।
 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu