मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल विश्व नाथ अर्लेकर को सौंपा इस्तीफा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राजभवन पहुंचकर राज्यपाल विश्व नाथ अर्लेकर को अपना इस्तीफा सौप दिया हैं।  राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया है।
राज्यपाल ने मंत्रिपरिषद की सलाह के अनुसार, हिमाचल प्रदेश विधानसभा को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।
उन्होंने जय राम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश की वर्तमान सरकार से अनुरोध किया है कि वह पद पर बने रहें और अपने कार्यों का निर्वहन तब तक करें जब तक कि नई विधानसभा का गठन नहीं हो जाता और नई सरकार न बन जाए।
इस संबंध में राजभवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu