विकासखण्ड आनी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में शुक्रवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ । इस कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत प्रधान कराड़ डॉ. चमन ठाकुर ने सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ विद्यालय प्रधानाचार्य सीमा पठानिया व अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
विद्यालय पहुंचने पर एनएसएस स्वयंसेवियों व विद्यालय प्रशासन ने मुख्यतिथि का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया ।
एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों को टोपी व बैज पहनाकर सम्मानित किया ।
इस दौरान एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी ने सात दिवसीय शिविर पर विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने स्वयंसेवकों से अपील की कि इस सात दिवसीय शिविर में उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए वह उसे पूरे मन से करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए। उन्होंने कहा कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप अच्छे समाजसेवी के रूप में बनकर उभरेंगे।
मुख्यतिथि ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनएसएस के माध्यम से छात्र-छात्राओं में समाजसेवा का भाव जागृत होता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से शिविर से प्राप्त अनुभवों का लाभ समाज तक पहुंचाने का आह्वान किया।
0 Comments