उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में मंगलवार को 1971 में हुए लोंगे वाला युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले बीएसएफ के जवान भैरो सिंह राठौर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सबसे पहले प्राचार्य महोदय ने श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामायनी बिष्ट तथा उनके बाद सभी अध्यापकों ने श्रद्धांजलि दी। फिर एनएसएस के स्वयंसेवको ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया। इसमें 50 स्वयंसेवकों ने भैरो सिंह के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
संजौली की एनएसएस इकाई के अध्यक्ष हर्ष ठाकुर , अध्यक्ष अवंतिका पामटा , उपाध्यक्ष अंजली केवला ,इकाई सचिव मुकेश वर्मा और सोशल मीडिया प्रभारी विकास वर्मा ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि भैरो सिंह को 1971 में लोंगेवाला युद्ध का नायक माना जाता है। सन 1963 में ये बीएसएफ में भर्ती हुए थे और सन 1987 में रिटायर हो गए थे ।
सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां 19 दिसंबर 2022 को उनकी मृत्यु हो गई।
स्वयंसेवकों ने अंर्तराष्ट्रीय एकजुटता दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय भैरों सिंह राठौड़ एकजुटता के लिए भी प्रेरणा के स्रोत थे तथा यदि हमें किसी भी कार्य को सफल होना है तो मानवता तथा एकजुटता का होना अनिवार्य है।
0 Comments