कुल्लू जिले की उपतहसील नित्थर के बशला गांव में एक मकान में आग लगने से घर में रखी नकदी सहित लाखों रुपये का कीमती सामान जलकर राख हो गया । इस घटना में मकान का एक हॉल पूरी तरह से जल गया है, जबकि साथ लगते दो कमरों को भी आंशिक रूप से क्षति पहुंची है।
जानकारी के अनुसार घटना वीरवार सुबह की है। जब बशला गांव निवासी जवाहर लाल शर्मा के मकान में अचानक आग लग गई। आगजनी का पता चलते ही ग्रामीण सहायता करने के लिए मौके पर पहुंचे । ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उस समय तक काफी देर हो चुकी थी और आग की चपेट मे आने से मकान का एक हॉल पूरी तरह से जल चुका था जबकि साथ लगते दो कमरों को भी नुकसान पहुंचा है। मकान मालिक जवाहर लाल ने बताया कि अग्निकांड में हॉल में रखा राशन, सोना व चांदी के आभूषण , कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गया है। जिसकी कीमत करीब तीन लाख से अधिक है।
साथ ही मकान के दो कमरे भी इसकी चपेट में आ गए हैं। सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का आकलन करने में जुट गई। हादसे में करीब 25 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवार को 10,000 रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान की है। नायब तहसीलदार नित्थर विकास कुमार ने बताया कि प्रभावित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।
0 Comments