प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 24 शिकायतों को मौके पर एसडीएम आनी नरेश वर्मा के द्वारा गौर किया गया। मौके पर ही समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को निपटाने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा पंचायती राज विभाग की 5 मांगे और बिजली विभाग की 5 मांगें भी लोगों के द्वारा कार्यक्रम में रखी गई।
राजस्व विभाग की ओर से मौके पर कांउटर स्थापित किया गया था। इस दौरान विभाग ने 4 शपथ पत्र, जमाबंदी और नकल 10 लोगों को, 60 बागवानों के लिए उद्यान कार्ड से संबंधित कार्यों को निपटाया। वहीं एचआरटीसी की ओर से 35 लोगों के ग्रीन कार्ड सहित स्मार्ट कार्ड बनाए गए। करीब दो दर्जन लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी विभाग के द्वारा मौके पर की गई।
एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने इस दौरान कहा कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम गुड गर्वनेंस के तहत मनाया जा रहा है। इसके तहत सप्ताह भर में राजस्व विभाग की ओर से 103 इंतकाल किए हैं। इसके साथ ही पशुपालन विभाग की ओर से सप्ताह भर में पशुपालकों के लिए उपमण्डल के कई स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने मौके पर इन शिकायतों पर 15 दिन के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। साथ ही मामले पर उन्हें अवगत करवाने को कहा।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और विभागों के प्रतिनिधियों ने जन कल्याणकारी नीतियों और उनका लाभ उठाने के लिए लोगों को संबोधित किया। राजस्व विभाग, बिजली विभाग, पंचायती राज विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि एवं बागवानी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी इस मौके पर मौजूद रहे।
0 Comments