बंजार में अचानक चली गोली, छर्रे लगने से छत पर धूप सेंक रही महिला हुई घायल।

कुल्लू  जिले के बंजार उपमण्डल में अचानक गोली लगने से एक महिला घायल हो गई है।फायरिंग से निकले छर्रे लगने से महिला घायल हुई है और उसका इलाज बंजार अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के गांव खाइण में दीप नेगी की पत्नी अंजना नेगी (45) छर्रे के लगने से घायल हुई है

महिला ने पुलिस को बयान दिया कि वह धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए अपने मायके तरगाली गांव आई हुई थीं। इस दौरान सुबह वह अपने मायके में छत पर बैठी धूप सेंक रही थी। इस दौरान उसके साथ भाई सुरेन्द्र संधू व भतीजा नवीन संधू भी थे। अंजना ने बताया कि उसी समय अचानक एक धमाके की आवाज सुनाई दी और उसे एकदम ऐसा लगा कि उसकी दाहिनी बाजू व टांगें सुन्न हो रही हैं। उसने भाई व भतीजा को इस बारे में बताया और अचानक इस दौरान कूल्हे, थाई व बाजू से अचानक खून बहने लगा।

पूछताछ में पता चला कि किसी व्यक्ति ने फायरिंग की है। जिसके छर्रे आकर महिला के शरीर में लगे हैं। वहीं, पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि फायरिंग पास वाले घर से हुई। जो घायल महिला के रिश्तेदार का ही घर है। लेकिन यह फायरिंग गलती से हुई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि फायरिंग एक्सीडेंटल है। बंजार पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu